YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम से राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास कर पीएम देंगे सच्ची श्रद्धांजलिःसीएम योगी आदित्यनाथ

राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम से राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास कर पीएम देंगे सच्ची श्रद्धांजलिःसीएम योगी आदित्यनाथ

डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना से अब अलीगढ़ की पहचान ताले के साथ ही रक्षा उत्पादों के क्षेत्र में भी होगी
प्रधानमंत्री अलीगढ़ को शिक्षा एवं रोजगार के लिए देंगे दो अनमोल सौगात

अलीगढ़ । राजा महेंद्र प्रताप सिंह एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शिक्षाविद्् एवं समाज सुधारक थे। उनके नाम पर राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास का कार्यक्रम प्रधानमंत्री के कर कमलों से आपके जनपद में संपन्न होने जा रहा है। इस विश्वविद्यालय से अलीगढ़ कमिश्नरी से जुड़े अलीगढ,़ हाथरस, कासगंज एवं एटा के 395 महाविद्यालय सम्बद्ध होंगे। इसमें परम्परागत पाठ््यक्रम के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट और अन्य रोजगारपरक विषयों की शिक्षा दी जाएगी। यह विश्वविद्यालय मण्डल भर के जनपदों के साथ आस-पास के क्षेत्र के भी विकास की धुरी बनेगा। डिफेंस इडस्ट्रियल कॉरिडोर एवं राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से युवा पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित होगा।
उक्त उद्गार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मण्डल के लिए अपार हर्ष का विषय है कि 14 सितम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अलीगढ़ आ रहे हैं। प्रधानमंत्रीयहां शिक्षाविद् एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा महेन्द्र प्रताप सिंह के नाम से विश्वविद्यालय एवं डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे।
डिफेंस कॉरिडोर में निर्मित राइफल दुश्मन का सीना छलनी कर रही है
प्रधानमंत्री ने 2018 में डिफेंस कॉरिडोर की सौगात उत्तर प्रदेश  को दी थी, जिसके लिए उन्होंने 6 नोड तय किए थे अलीगढ़-आगरा-कानपुर-लखनऊ-झांसी और चित्रकूट। अलीगढ़ नोड में लगभग 200 एकड़ भूमि डिफेंस कॉरिडोर के लिए यहां पर उद्यमियों एवं निवेशकों के लिए आरक्षित की है। 19 उद्यमियों एवं निवेशकों द्वारा लगभग 1500 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। उद्यमियों एवं निवेशकों को भूमि आवंटन की कार्यवाही के लिए यहां पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ विश्व में अब तक लॉक एवं हार्डवेयर के लिए जाना जाता है, अलीगढ़ के ताले दुनिया में मशहूर है। डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना से अब अलीगढ़ की पहचान रक्षा उत्पादों के क्षेत्र में भी होगी और जनपदवासियों को गर्व होगा कि अण्डला के डिफेंस कॉरिडोर में निर्मित राइफल दुश्मन का सीना छलनी कर रही है। वन डिस्टिक-वन प्रोडक्ट में भी हमारी सरकार ने अलीगढ़ के लॉक एवं हार्डवेयर उद्योग को प्राथमिकता पर रखा है।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को सम्मान देने का होगा भव्य कार्यक्रम
 सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन न केवल राजा महेंद्र प्रताप सिंह के प्रति केंद्र और प्रदेश सरकार की विनम्र श्रद्धांजलि होगी बल्कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को सम्मान देने का एक भव्य कार्यक्रम भी होगा। एक ओर राज्य विश्वविद्यालय जहां क्षेत्र के युवाओं के लिए अत्याधुनिक शिक्षा का केन्द्र बनेगा वहीं डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर युवाओं को रोजगार एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मेड इन इंडिया के संकल्प को पूरा करेगा। अलीगढ़ एवं आगरा मण्डल का प्रत्येक व्यक्ति प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उतावला है। 14 सितम्बर को पूरे उमंग और उत्साह के साथ प्रधानमंत्री का जनपद अलीगढ़ की धरती स्वागत किया जाएगा।
पीएम देगें जनपद को दो अनमोल व महत्वपूर्ण चीजें
प्रधानमंत्री द्वारा अलीगढ़ जनपद को दो अनमोल व महत्वपूर्ण चीजें दी जा रहीं हैं और राजा महेन्द्र प्रताप सिंह की स्मृतियों को वर्तमान पीढ़ी के लिए स्मरणीय बनाने की कार्यवाही प्रारंभ हो रही है, इससे यहां पर इस कार्यक्रम के साथ जुड़ने के लिए आए हैं। कार्यक्रम पूरी भव्यता के साथ यहां पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने मण्डलवासियों एवं जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि यहां के नागरिकों की राज्य विश्वविद्यालय की जो दशकों की मांग थी उसे हमारी सरकार ने पूरा किया है। प्रधानमंत्री स्वयं यहां पर उपस्थित होकर न केवल इन दो अनमोल चीजों को यहां के वासियों को सौंपेंगे बल्कि प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन भी पूरी जनता जनार्दन को प्राप्त होगा जो इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
दशकों पुरानी मांग को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री अलीगढ़ पधार रहे
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा के साथ सर्किट हाउस में आगरा एवं अलीगढ़ के अधिकारियों के साथ एवं कार्यक्रम स्थल पर बैठक की। इससे पूर्व लोधा स्थित कार्यक्रम स्थल पहुॅचकर स्थलीय निरीक्षण भी किया। एलईडी के माध्यम से किए गये प्रजंटेशन से डिफेंस कॉरिडोर एवं राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के बारे में समुचित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि 14 सितम्बर को अलीगढ़ की दशकों पुरानी मांग को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री अलीगढ़ पधार रहे हैं। वह यहां राजा महेन्द्र प्रताप सिंह के मान-सम्मान के साथ उनके नाम के विश्व विश्वविद्यालय की क्षेत्रवासियों को सौगात देंगे। वहीं तकनीकी क्षेत्र में विश्व स्तरीय डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड का भूमि आवंटन एवं शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में परम्परागत विषयों के साथ ही डिफेंस स्टडीज के कोर्स को भी सम्मिलित किया जाएगा।
प्रभारी मंत्री सुरेश राणा 11 से जनपद में प्रवास करेंगे
मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में कहा कि 14 सितम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सफलता के लिए जनपद प्रभारी मंत्री सुरेश राणा 11 सितम्बर से जनपद में प्रवास करेंगे। उन्होंने मण्डलायुक्त गौरव दयाल के चित्रकूट मण्डल कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि इनके द्वारा चित्रकूट में प्रधानमंत्री का भव्य एवं सफल कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया है। अलीगढ़ मण्डल के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी इनके अनुभवों का लाभ लेते हुए इस कार्यक्रम को भी सफल बनाएं। मुख्यमंत्री ने बताया कि कार्यक्रम में एक से डेढ़ लाख लोग अलीगढ़ एवं आगरा मण्डल के विभिन्न जनपदों से यहां आएंगे। उन्होंने कार्यक्रम को सोशल डिस्डेसिंग एवं मास्क की अनिवार्यता के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य की फूलप्रूफ तैयारी पहले से रखी जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए किसी भी अधिकारी की जो भी मांग या सुझाव हो वह बेझिझक बताएं, शासन स्तर से उसे पूरा किया जाएगा।
जनप्रतिनिधियों को पीएमओ से समन्वय स्थापित कर मिलेगा मुख्य मंच पर स्थान
कार्यक्रम स्थल पर मुख्य मंच के साथ ही दो साइड मंच भी बनाए जाएंगे। जनपद स्थानीय जनप्रतिनिधियों को पीएमओ से समन्वय स्थापित कर मुख्य मंच पर स्थान दिया जाएगा। कार्यक्रम में आने वाले जनसामान्य को किसी असुविधा का सामना न करने पड़े इसके लिए वाहनों की पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। पार्किंग स्थल पर माइक एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए। लोगों की निर्धारित समय पर उपस्थित सुनिश्चित कराई जाए। अवांछनीय एवं अराजक तत्वों को कार्यक्रम स्थल से दूर रखने के लिए निरन्तर पेट्रोलिंग कर उन्हें चिन्हित किया जाए।
09 एसपी, 60 डिप्टी एसपी, 150 इंस्पेक्टर एवं 2000 कांस्टेबल के अतिरिक्त यातायात पुलिस के जवान भी तैनात
एडीजी आगरा ने बताया कि कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 09 एसपी, 60 डिप्टी एसपी, 150 इंस्पेक्टर एवं 2000 कांस्टेबल के अतिरिक्त यातायात पुलिस के जवान भी तैनात किये गये हैं। सीएम ने कहा कि स्थानीय स्तर के पुलिस बल को स्थानीय क्षेत्रों पर तैनात करते हुए पेट्रोलिंग कराई जाए और अतिरिक्त पुलिस बल कार्यक्रम स्थल पर तैनात किया जाए। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि मण्डल के सभी जिलाधिकारियों से कार्यक्रम की सफलता के लिए विचार विमर्श किया गया है। कार्यक्रम के दौरान मण्डल के सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी समय से उपस्थित रहेंगे।  
कार्यक्रम स्थल को 09 जोन एवं 44 सेक्टर में बांटा
डीएम अलीगढ़ सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल को 09 जोन एवं 44 सेक्टर में बांटा गया है। विभिन्न जनपदों से आने वाले जनप्रतिनिधियों एवं आमजन के लिए क्षेत्रवार 06 पार्किंग स्थल बनाए गये हैं जोकि लगभग 1 से 1.50 किलोमीटर की रेंज में है। उन्होंने बताया कि सभी पार्किंग स्थलों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था रहेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को कार्यक्रम की सफलता के प्रति आश्वस्त करते हुए बताया कि निर्वाचन की भांति मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जाएगी।
बैठक में मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें व जनपद प्रभारी मंत्री सुरेश राणा, प्रमुख सचिव गृह एवं सीईओ यूपीडा अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका गर्ग, प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद, दर्जा प्राप्त राज्य ठा0 रघुराज सिंह, सांसद सतीश गौतम एवं राजवीर दिलेर, विधायकगण संजीव राजा, अनिल पाराशर, ठा दलवीर सिंह, ठा0 रवेन्द्र पाल सिंह, अनूप प्रधान, राजकुमार सहयोगी, एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, ठा0 जयवीर सिंह, जिलाध्यक्ष चौ0 ऋषिपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत, डीआईजी दीपक कुमार, सहित आगरा एवं अलीगढ़ मण्डल के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
 

Related Posts