YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 गिनी में सरकार के तख्तापलट से  एल्युमीनियम की कीमत रिकॉर्ड उछाल  बॉक्साइट का दूसरा सबसे बड़ा भंडार गिनी में 

 गिनी में सरकार के तख्तापलट से  एल्युमीनियम की कीमत रिकॉर्ड उछाल  बॉक्साइट का दूसरा सबसे बड़ा भंडार गिनी में 

नई दिल्ली । पश्चिम अफ्रीका का एक छोटा सा देश है गिनी क्षेत्रफल के लिहाज से भारत से 13 गुना छोटा है। लेकिन देश में हुए तख्तापलट से पूरी दुनियामें एल्युमीनियम की कीमत रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच चुकी है। गिनी दुनिया में एल्युमीनियम के अयस्क बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है। बॉक्साइट का दूसरा सबसे बड़ा भंडार इसी देश में है। बॉक्साइट से एल्युमिना बनता है,इससे फिर एल्युमीनियम धातु बनाती है। चीन एल्युमीनियम के सबसे ज्यादा आयात गिनी से ही करता है। चीन के कुल आयात में 55 फीसदी हिस्सा गिनी से आता है। रविवार को सेना की टुकड़ी ने गिनी के राष्ट्रपति अल्फा कोंडे की सरकार का तख्तापलट कर संविधान को सस्पेंड कर दिया। इससे एल्युमीनियम की कीमत एक झटके में कई साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। गिनी में तख्तापलट के कारण कच्चे माल की आपूर्ति बाधित होने की आशंका के चलते एल्युमीनियम की कीमत में उछाल आई। एल्युमीनियम के कीमत में उस समय तेजी आई है जबकि ग्लोबल आउटपुट पर दबाव है और मांग बढ़ रही है।
लंदन और शंघाई में एल्युमीनियम की कीमत में काफी तेजी आई है। इससे एल्युमीनियम का कारोबार करने वाली कंपनियों के शेयरों में भी तेजी आई है। गिनी में अशांति से बॉक्साइट की आपूर्ति बाधित होने की आशंका है। हालांकि अभी तक खनन गतिविधियां और निर्यात प्रभावित नहीं हुआ है।चाल्कों का गिनी में एक बॉक्साइट प्रोजेक्ट है। उसका कहना है कि उसका सारा कामकाज सामान्य चल रहा है और उसके पास चीन के प्लांट्स में पर्याप्त मात्रा में बॉक्साइट का भंडार है। एल्युमीनियम का इस्तेमाल कारों के कलपुर्जे बनाने से लेकर ड्रिंक्स कैन और होम अप्लायंसेज बनाने में होता है। गिनी में तख्तापलट से पहले ही इस साल इसकी कीमत 38 फीसदी तक चढ़ चुकी है।बाजार जानकारों ने कहा कि जो देश ग्लोबल मार्केट को 20 फीसदी बॉक्साइट देता है, अगर उसमें कोई समस्या है,तब निश्चित रूप से यह चिंता की बात है। लंदन मेटल एक्सचेंज में एल्युमीनियम की कीमत 2,775.50 प्रति टन पहुंच गई जो 2011 के बाद सबसे अधिक है।
चीन में इसकी वायदा कीमत 3.4 फीसदी की उछाल के साथ 2006 के बाद उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।चीफ एल्युमीनियम एनालिस्ट ने कहा कि अभी तक गिनी से आपूर्ति में व्यवधान की कोई खबर नहीं आई है लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वहां आगे क्या स्थिति बनती है। आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2020 में गिनी में 78.8 मिलियन टन बॉक्साइट का उत्पादन हुआ था जिसमें से 82.4 मिलियन टन निर्यात किया गया।
 

Related Posts