नई दिल्ली । ऑडी इंडिया ने ऑल इलेक्ट्रिक ई-ट्रोन जीटी के लिए प्री-लांच बुकिंग बुधवार से शुरू कर दी हैं। कंपनी जल्द ही इस कार को लांच करने वाली है। ई-ट्रोन जीटी , ऑडी की पहली फोर डोर इलेक्ट्र्रिक कूपे है। यह मर्सिडीज ईक्यूएस को टक्कर देगी। भारत में ऑडी की यह अपकमिंग कार कंपनी का तीसरी बैटरी इलेक्ट्रिक मॉडल होगा। ऑडी भारत में ई-ट्रोन एसयूपी और ई-ट्रोन स्पोटर्सबैंक को लांच कर चुकी है। ई-ट्रोन जीटी काफी हद तक पोर्सच टायकोन पर बेस्ड है। ई-ट्रोन जीटी के कुछ वर्जन अंतरराष्ट्रीय बाजार में मौजूद हैं। इनमें स्टैंडर्ड वर्जन ई-ट्रोन जीटी क्वाट्रोरनो और परफॉरमेंस ओरएंटेड आरएस ई-ट्रोन जीटी प्रमुख हैं।अनुमान है कि-ट्रोन जीटी की कीमत भारतीय बाजार में 1 करोड़ रुपये के आसपास रह सकती है। भारतीय बाजार में ऑडी ए4, ए5, ए6, ए7, ए8, क्यू2, क्यू8, ई-ट्रोन लग्जरी कारों की बिक्री करती है। मार्केट में ये कारें विभिन्न वेरिएंट में मौजूद हैं। भारत में ऑडी की कारों की कीमत लगभग 35 लाख रुपये से शुरू होकर 2 करोड़ रुपये तक है।
इकॉनमी
ऑडी की पहली फोर डोर इलेक्ट्र्रिक कूपे ई-ट्रोन जीटी बुकिंग शुरु