नई दिल्ली । वैश्विक बाजार से प्रभावित होकर गुरुवार के कारोबारी दिन घरेलू बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 118 रुपए गिरकर 46920 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी में 253 रुपए की गिरावट आई और यह 63930 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम से अब भी 9280 रुपए नीचे चल रही है। अगस्त में सोने के अधिक आयात के बावजूद भारत में सोने की भौतिक मांग कमजोर रही। घरेलू डीलरों को उम्मीद है कि आने वाले त्योहारी सीजन में और ग्राहक आएंगे। पिछले एक सप्ताह में पीली धातु की हाजिर कीमत में मामूली गिरावट आई है, जबकि चांदी में 1,500 रुपए प्रति किलोग्राम से अधिक की तेजी आई है।
इकॉनमी
सोने और चांदी की कीमत में गिरावट