YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

और अधिक सफलता हासिल करना चाहती है टीम : दिलप्रीत

और अधिक सफलता हासिल करना चाहती है टीम : दिलप्रीत

नई दिल्ली । भारतीय हॉकी टीम के स्ट्राइकर दिलप्रीत सिंह ने कहा कि आने वाले समय में भारतीय टीम ओर अधिक सफलताएं हासिल करना चाहती है। दिलप्रीत ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण अभ्यास में आई बाधाओं के बाद भी भारतीय टीम ने जिस प्रकार अपना मनोबल बनाये रखा वह सबसे अहम बात है। वहीं ओलंपक में मिले कांस्य पदक से हॉकी के लिए एक नए युग की शुरुआत हुई है। दिलप्रीत ने कहा कि हमने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की। हमने महामारी के कारण किसी मुश्किल को अपने मनोबल पर हावी होने नहीं दिया। इस दौरान सीनियर खिलाडिय़ों ने लगातार हमारा हौंसला बढ़ाया। साथ ही हमें यह महसूस कराया कि हम जीतने में सक्षम हैं। दिलप्रीत ने कहा कि अब टीम जीत का यह सिलसिला बरकरार रखना चाहती है। हम चाहते हैं कि लोग हमें और अधिक प्यार दें और हमारा समर्थन जारी रखें और इसके लिए हमें लगता है कि हमें बड़े टूर्नामेंटों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हम इसके लिए मानसिक रूप से तैयार भी हैं। दिलप्रीत ने कहा कि इस समूह का हिस्सा बनकर मैं भाग्यशाली महसूस करता हूं और हां, मेरा मानना है कि मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत इतनी अच्छी रही।
दिलप्रीत ने साल 2017 में जूनियर टीम के साथ सुल्तान आफ जोहोर कप में कांस्य पदक के दौरान भी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्हें सीनियर शिविर के लिए भी बुलाया गया और 2018 से वह लगभग सभी बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं जिसमें राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल के अलावा विश्व कप भी शामिल है।
 

Related Posts