नई दिल्ली । आम आदमी की कार कहलाने वाली देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने गुरुवार को कहा कि उसने एरेना रिटेल चैनल के जरिए बड़े पैमाने पर बेचे जाने वाले वाहनों के लिए अपनी उन्नत टेलीमैटिक्स तकनीक 'सुजुकी कनेक्ट' की पेशकश की है। कंपनी ने 2018 में नेक्सा आउटलेट्स के माध्यम से बेचे जाने वाले अपने प्रीमियम वाहनों में इस तकनीक को पेश किया था। सुजुकी कनेक्ट एक उन्नत टेलीमैटिक्स समाधान है, जो सुरक्षा अलर्ट, जियो-फेंस, वाहन स्थिति जैसी सुविधाओं से लैस है और इंटरनेट तथा वायरलेस कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करता है। एमएसआईएल के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि नेक्सा में पेशकश के बाद से सुजुकी कनेक्ट को 50,000 से अधिक ग्राहकों ने अपनाया है।
इकॉनमी
मारुति सुजुकी ने उन्नत टेलीमैटिक्स तकनीक 'सुजुकी कनेक्ट' पेश की