मुंबई, । आज से गणेशोत्सव शुरू हो रहा है मगर इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई जैसे शहरों में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर एहतियाती कदम उठाते हुए नई नियमावली जारी की है। सरकार द्वारा जारी इस नियमावली के अनुसार भक्त अब सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों में स्थापित बाप्पा का दर्शन केवल ऑनलाइन ही कर पाएंगे, जबकि प्रत्यक्ष मुखदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार ने यह कदम भीड़ टालने के लिए उठाया है।
आपको बता दें कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा था कि गणेशोत्सव पर भी प्रतिबंध लगाए जाएंगे। इसके अनुरूप राज्य सरकार के गृह विभाग ने पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी नियमों में कोई विशेष बदलाव नहीं किया है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोगों को मंडपों में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसी तरह पूर्व में बनाए गए नियम यथावत रहेंगे और गणेशोत्सव मंडलों को आरती, पूजा, भजन-कीर्तन करते समय सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा।
ये हैं नए नियम
- गणेशोत्सव मंडल केवल ऑनलाइन या इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ही भक्तों को दर्शन करा सकेंगे।
- खयाल रखें कि विज्ञापनों का प्रदर्शन भीड़ को आकर्षित न करे।
- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के स्थान पर स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों/शिविरों के आयोजन को प्राथमिकता दें।
- बाप्पा के आगमन और विसर्जन पर जुलूस नहीं निकालें।
- मनपा/स्थानीय प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
रीजनल वेस्ट
बाप्पा का नहीं कर सकेंगे मुखदर्शन, मिलेगा ऑनलाइन दर्शन