मुंबई । सार्वजनिक तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले 1 सितंबर को पेट्रोल-डीजल के दाम में 15-15 पैसे की कटौती हुई थी। फिर रविवार को तेल के दाम घटाए गए थे। लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। रविवार के दिन पेट्रोल के दाम 13-15 पैसे और डीजल 14-15 पैसे घट गए थे। सितंबर महीने में अब तक दो बार तेल की कीमतों में कटौती की गई गई है। इस कटौती के बाद भी बड़े शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर बने हुए हैं। दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.69 रुपए प्रति लीटर के बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 107.26 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.19 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 101.62 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.71 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल के दाम 98.96 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.26 रुपए प्रति लीटर हैं।
इकॉनमी
पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं