YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

धोनी को टीम इंडिया का मेंटर बनाये जाने से उत्साहित हैं रैना 

धोनी को टीम इंडिया का मेंटर बनाये जाने से उत्साहित हैं रैना 

नई दिल्ली । पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने टी20 विश्व कप के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम का मेंटर बनाये जाने की प्रशंसा की है। रैना ने कहा है कि बीसीसीआई ने धोनी को टीम के लिए मेंटर बनाकर सही काम किया है।  रैना ने ट्वीट करते हुए कहा, आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं, चयनित टीम बहुत संतुलित दिखती है। टीम में अनुभवी अश्विन का होना अच्छा है और बीसीसीआई द्वारा मेंटर के रूप में एमएस धोनी भाई को शामिल करने का निर्णय शानदार कहा जाएगा। 
वहीं इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि उन्होंने धोनी के साथ आगामी टी20 विश्व कप के लिए मेंटर के रूप में भूमिका निभाने पर बात की थी। शाह ने कहा, जहां तक धोनी का सवाल है, मैंने उनसे बात की थी जब मैं दुबई में था इसलिए वह इस निर्णय के साथ थे पर वह केवल टी20 विश्व कप के लिए टीम मेंटर बनने के लिए सहमत हुए। मैंने अपने सहयोगियों के साथ भी इस विशेष मुद्दे पर बात की और वे सभी सहमत थे। उन्होंने कहा, मैंने कप्तान और उप-कप्तान के साथ-साथ मुख्य कोच रवि शास्त्री से भी बात की थी। टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेला जाएगा। 
 

Related Posts