कराची। पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच की जिम्मेदारी दी गया है। इससे पहले यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम चयन में उपेक्षा के कारण टीम के मुख्य कोच मिसबाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने इस्तीफा दे दिया था। अंतरिम कोच बने सकलैन ने कहा है कि वह टीम के प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी लेने के लिए भी तैयार हैं। सकलैन अभी लाहौर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के खेल केंद्र में मुख्य कोच है। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वहीं पूर्व आलराउंडर अब्दुल रज्जाक सहायक कोच होंगे।
इंग्लैंड में कोच के रूप में रहे तथा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमों के स्पिन सलाहकार रहे सकलैन ने कहा है कि वर्तमान टीम में शामिल खिलाड़ियों का समूह काफी अच्छा है। टीम चाहे अच्छा प्रदर्शन करे या नहीं, मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लूंगा। मैंने पाकिस्तान की वर्तमान टीम के खिलाड़ियों के साथ पहले भी काम किया है। कोच के रूप में प्रत्येक कार्य एक चुनौती होता है जिसे मैं स्वीकार कर रहा हूं। वहीं मिस्बाह और वकार के अचानक इस्तीफा के बारे में पूछे जाने पर सकलैन ने कहा कि वह इतना ही कह सकते हैं कि यह उनका निजी फैसला है। इस बारे में यह कहना सही नहीं होगो कि वे दोनो अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट गये थे।
स्पोर्ट्स
पाक टीम के प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी लेने तैयार हैं अंतरिम कोच सकलैन