YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 अमेरिकी राज्य केंटकी में मास्क लगाने पर फैसला लेने का अधिकार स्कूल बोर्डों को दिया 

 अमेरिकी राज्य केंटकी में मास्क लगाने पर फैसला लेने का अधिकार स्कूल बोर्डों को दिया 

वाशिंगटन । अमेरिकी राज्य केंटकी के जन प्रतिनिधियों ने राज्य के स्कूलों में मास्क लगाने की अनिवार्यता को खत्म करने के लिए मतदान कर मास्क लगाने पर फैसला लेने का अधिकार स्थानीय स्कूल बोर्डों को दे दिया। राज्य विधायिका के विशेष सत्र में निर्णय राज्य में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बाद अस्पतालों में बिस्तरों की घटती संख्या के बीच हुआ है। विधायिका में रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों का बहुमत है, जिन्होंने वायरस की वजह से स्कूलों के बंद होने के कारण शिक्षा नीतियां तय की हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी के गवर्नर ने महामारी पर चर्चा करने के लिए विशेष सत्र बुलाया था जिसके तीसरे दिन मास्क लगाने के प्रावधानों को लेकर भावनात्मक चर्चा छिड़ गई।
गवर्नर ने विधेयक के, स्कूलों और बाल देखभाल केंद्रों में मास्क लगाने की अनिवार्यता को खत्म करने वाले हिस्से को रोक दिया। मगर रिपब्लिकन पार्टी की बहुमत वाली विधायिका ने गवर्नर की कार्रवाई को रद्द करने के अपने प्रयास तेज कर दिए। गर्वनर ने कहा कि मास्क कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षित और प्रभावी तरीका है। गवर्नर ने पहले राज्य भर में मास्क अनिवार्य करने के लिए आदेश जारी किए थे। उन्होंने कहा है कि उनके उठाए गए कदमों से लोगों की जिंदगियां बची हैं, जबकि रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों ने अत्याधिक प्रतिबंध लगाने पर उनकी आलोचना की है।
यह विशेष सत्र उस समय में बुलाया गया है जब केंटकी के अस्पताल संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से दबाव में हैं। बेशियर ने आगाह किया है कि राज्य भर में आईसीयू के सिर्फ 90 बिस्तर बचे हैं। उन्होंने कहा कि केंटकी के अस्पतालों में कर्मियों की कमी है। स्कूल से संबंधित विधेयक राज्य के स्कूल बोर्ड की इस आवश्यकता को समाप्त कर देगा कि के-12 स्कूलों में हर कोई मास्क लगाएगा। यह विधेयक देखभाल केंद्रों में मास्क लगाने की अनिवार्यता को भी खत्म कर देगा। 
 

Related Posts