नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में इस बार मानसूनी बारिश एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही है। ग्यारह सालों बाद मानसून की बारिश ने एक हजार मिलीमीटर का आंकड़ा पार किया है। शनिवार को हुई बरसात के बाद जून से लेकर सितंबर तक हुई बरसात का आंकड़ा 1005.3 मिलीमीटर पर पहुंच गया है। जो कि बीते ग्यारह सालों में सबसे ज्यादा है। दिल्ली में इस बार मानसून का सीजन बहुत ही ज्यादा उतार चढ़ाव भरा साबित हो रहा है। पहले तो मानसून इस बार लगभग 16 दिनों की देरी से 13 जुलाई को दिल्ली पहुंचा। बीते 19 सालों में यह सबसे ज्यादा देर से पहुंचा मानसून था। इसके बावजूद जुलाई के महीने में 16 दिन बारिश हुई जो पिछले चार सालों में सबसे ज्यादा थी। अगस्त के महीने में बरसात वाले दिन भले ही दस रहे हों लेकिन कम दिनों के बीच ही ज्यादा पानी बरस गया। इसके चलते एक जून से लेकर 10 सितंबर तक कुल मिलाकर दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में 1005.3 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की जा चुकी है। जो वर्ष 2010 के बाद सबसे ज्यादा है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2010 में 1031.5 मिलीमीटर मानसूनी बारिश हुई थी। इसके बाद से यह सबसे ज्यादा है। आने वाले समय में और भी बारिश की संभावना को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह हाल के सालों में सबसे ज्यादा बारिश वाला मानसूनी सीजन साबित होने जा रहा है। इस मानसूनी सीजन में अब तक चार बार 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। इनमें से एक दिन जुलाई में, एक दिन अगस्त में और पहली और दूसरी सितंबर में दो लगातार दिनों में सौ-सौ मिलीमीटर से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई थी।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में देरी से पहुंचे मानसून ने तोड़ा 11 सालों का रिकॉर्ड