YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग संसार) डिनो मोरिया ने वेब सीरिज 'द एम्पायर' से किया अपना कमबैक

(रंग संसार) डिनो मोरिया ने वेब सीरिज 'द एम्पायर' से किया अपना कमबैक

एक्टर डिनो मोरिया ने वेब सीरिज 'द एम्पायर' से एक बार फिर अपनी एक्टिंग का जादू दर्शकों के सामने बिखेर दिया है। यह वेब शो काफी चर्चा में है,और ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है। इस सीरिज की सफलता के बाद डिनो ने 2010 में आई फिल्म प्यार इम्पॉसिबल के बाद एक्टिंग से ब्रेक लेने के बारे में खुल कर बात करी है। क्यों उन्होने ऑफर्स को ठुकरा दिया? बहुत सारी इंसिक्योरिटीज के बीच उन्होने छोटे काम क्यों चुने? 'प्यार इम्पॉसिबल' के बाद डिनो को लीड रोल में सात साल बाद मलयालम फिल्म 'सोलो' में देखने को मिला। पिछले साल से, उन्हें कई डिजिटल प्रोजेक्ट्स में देखा गया है, जिनमें मेंटलहुड, होस्टेज और तांडव शामिल हैं। उन्हें हाल ही में द एम्पायर में उन्हे विलेन के रूप में देखा गया था और उनके काम के लिए उन्हें बहुत प्रशंसा मिल रही है। फिल्मों से ब्रेक के बारे में बताते हुए डिनो कहते हैं कि, उन्हें जो ऑफर्स मिल रहे थे, वह 'वास्तव में खराब' थे। “अगर मैंने उन फिल्मों रोल किया होता तो मुझे पता था कि मैं अपनी कब्र और खोद रहा होता। इंडस्ट्री उन फिल्मों को देख कर कहती, 'वह क्या बकवास कर रहा है!' दर्शक भी उन फिल्मों को देखकर कहते, 'ये क्या कर रहा है फ्लॉप एक्टर!'

Related Posts