बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू में यह बात क्लेरिफाई की है कि लिरिसिस्ट जावेद अख्तर और उनका कोई भी रिलेशन नहीं है और वो उनकी पोती नहीं हैं। उनका यह स्टेटमेंट एक्ट्रेस शबाना आजमी द्वारा ऑनलाइन अटकलों पर रिएक्शन देने के कुछ दिनों बाद आया है कि उर्फी जावेद, जावेद साहब की पोती नहीं हैं। दरअसल यह अफवाहें तब शुरू हुईं जब उर्फी जावेद को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। वहां पर उन्होंने बिकिनी टॉप के साथ क्रॉप डेनिम जैकट और डेनिम जींस पेयर किया था। ड्रेस काफी रिवीलिंग और बोल्ड थी, जिसकी फोटोज सामने आते ही उर्फी को बुरी तरह ट्रोल किया जाने लगा था।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) उर्फी जावेद नहीं हैं जावेद अख्तर की पोती