YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

गोल्ड ईटीएफ में अगस्त में निवेशकों का रुझान बढ़ा

गोल्ड ईटीएफ में अगस्त में निवेशकों का रुझान बढ़ा

नई ‎दिल्ली । सोने को लेकर हाल के दिनों में निवेशकों की धारणा में सुधार के बाद जुलाई में स्वण ईटीएफ में निकासी के बाद अगस्त माह में सोने के एक्सचेंज ट्रेडिड फंड्स (गोल्ड- ईटीएफ) में सुधार दिखाई दिया और माह के दौरान 24 करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित किया गया। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों के दौरान गोल्ड ईटीएफ में कुल प्रवाह 3,070 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। धारणा में सुधार आने के साथ ही गोल्ड ईटीएफ में निवेशक फोलियो की संख्या अगस्त में 21.46 लाख तक पहुंच गई जो पिछले महीने में 19.13 लाख थी। पीली धातु में निवेश करने वाले इस ईटीएफ में हालांकि, अगस्त 2019 से धीमी गति से सुधार का रुख है। हालांकि इस दौरान गोल्ड ईटीएफ में नवंबर 2020 में 141 करोड़, फरवरी 2021 में 195 करोड़ और जुलाई 2021 में 61.5 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी दर्ज की गई। जुलाई 2021 में निकासी के बाद अगस्त में सोने में निवेश सकरात्मक रहा लेकिन शुद्ध खरीद केवल 23.92 करोड़ रुपए की रही। इसकी तुलना में जून 2021 में इस ईटीएफ में 360 करोड़ रुपए और मई में 288 करोड़ रुपए का निवेश हुआ।
 

Related Posts