YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

चालू महीने में लॉन्च हो सकती है आईफोन 13 सीरीज़  - इवेंट में आगामी 14 सितंबर को लांच होने की उम्मीद

चालू महीने में लॉन्च हो सकती है आईफोन 13 सीरीज़  - इवेंट में आगामी 14 सितंबर को लांच होने की उम्मीद

 नई दिल्ली । जानीमानी कंपनी ऐपल अपने आईफोन 13 सीरीज़ को चालू माह में ही लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अपने इवेंट को 14 सितंबर को आयोजित करेगी। कंज्यूमर टेक इंडस्ट्री एक्सपर्ट ब्लूमबर्ग के मार्क गरमैन ने कहा कि ऐपल लॉन्च इवेंट में अपनी वॉच सीरीज़ पर से पर्दा उठाएगी। 
इसके अलावा ये भी पता चला है कि इस ऐलान के बाद वॉच को लिमिटेड तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पहले गरमैन ने खुलासा किया था कि आने वाली ऐपल वॉच कई सारे नए डिज़ाइन के साथ आएगी। उम्मीद की जा रही है कि वॉच में फ्लैट डिस्प्ले और अपडेटेड स्क्रीन टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जिसके साथ फास्टर प्रोसेसर भी मिलेगा।कहा जा रहा है कि ये 41 एमएत और एक 45 एमएम वेरिएंट में आएगी। दोनों, मौजूदा वॉच सीरीज 6 से  1एमएम बड़ी हैं। ये अब तक की सबसी बड़ी स्मार्टवॉच होगी, क्योंकि किसी भी वॉच की बॉडी अभी तक 1.9 इंच डायगनली और ऊपर से 1.7 इंच की नहीं है। आने वाली वॉच का स्क्रीन रेजोलूशन 396 x 484 पिक्सल हो सकता है, वहीं बता दें कि ये वॉच सीरीज 6 सीरीज़ के रेजोलूशन से थोड़ा ज़्यादा है, क्योंकि इसका रेजोलूशन 368 x 448 पिक्सल्स है। 
जानकारी के लिए बता दें कि सीरीज़ के चारों आईफोन हमेशा लीक रिपोर्ट में सामने आए हैं, और कई बार इनकी फुल फोटो भी पोस्ट की गई। कीमत की बात करें तो मार्केट एनालिसिस फर्म ट्रेंड फोर्स का कहना है कि  आईफोन 13 की कीमतों में कोई खास बढ़ोतरी नहीं होगी। उनकी कीमतें पहले वाले मॉडल्स यानीआईफोन 12जैसी ही होंगी। रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल आईफोन 13 सीरीज़ , 14 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है, जिसके प्री-ऑर्डर की शुरुआत 17 सितंबर से होने की खबर है। ऐपल की इस सीरीज़ में आईफोन 13 मिनी, आइफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैस शामिल होंगे, जो कि पूरी तरह आईफोन 12 सीरीज़ की तरह है।
 

Related Posts