नई दिल्ली ।गणेश चतुर्थी का उत्सव आज पूरी दिल्ली और देशवासियों ने एक साथ मिल कर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर दिल्ली सरकार ने भव्य पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका सभी टीवी चैनल्स और सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी धर्मपत्नी और सभी मंत्रियों के साथ इस भव्य पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिए। साथ ही, दिल्ली के निवासी भी विभिन्न चैनल्स पर लाइव प्रसारित हो रहे इस कार्यक्रम में टीवी के माध्यम से जुड़े और अपने परिवार के साथ अपने-अपने घरों में श्री गणेश जी की वंदना की। इस दौरान प्रख्यात गायक शंकर महादेवन और सुरेश वाडेकर ने अपनी प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम सभी को अपने बच्चों को भारत में गणेश चतुर्थी उत्सव के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताना चाहिए और उनमें आध्यात्मिकता और देशभक्ति के मिश्रण को विकसित करना चाहिए।
रीजनल नार्थ
गणेश चतुर्थी कार्यक्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी मंत्रियों के साथ गणेश चतुर्थी पर की पूजा-अर्चना