नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच रद्द होने से इंग्लैंड बोर्ड को करीब 4 अरब रुपये का नुकसान हुआ।इसके बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली निजी यात्रा पर इंग्लैंड जाकर 22 या 23 सितंबर को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरीसन और इयान वाटमोर से मुलाकात करके अगले साल एक मैच के आयोजन पर चर्चा कर सकते हैं।बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली यात्रा के दौरान इंग्लैंड बोर्ड को हुए 4 अरब रुपये के नुकसान पर चर्चा करने वाले हैं, जिसका इंश्योरेंस नहीं है।
इंग्लिश बोर्ड को 3 अरब का नुकसान ब्रॉडकास्ट से और 1 अरब रुपये का नुकसान टिकट और हॉस्पिलिटी से हुआ।हैरीसन ने कहा कि मुझे लगता है कि यह अलग हालात है।हमें कुछ और विकल्प दिए गए हैं जिन पर गौर करना होगा।उनसे पूछा गया था कि यह एक अलग मैच होगा या सीरीज का निर्णायक मैच होगा। यदि यह एक अलग मैच होगा,तब भारत को विजयी घोषित किया जाएगा, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।यह मैच अगले साल जुलाई में हो सकता है जब भारतीय टीम सीमित ओवरों के दौरे पर इंग्लैंड आएगी। दरसअल शुक्रवार से भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में 5वां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना था, मगर टॉस से 2 घंटे पहले रद्द कर दिया गया।भारतीय गुट में कोरोना की एंट्री होने और वृद्धि की आशंका के कारण भारत मैदान पर टीम उतारने में असमर्थ था।दरअसल मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरूण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियो नितिन पटेल पॉजिटिव पाए गए थे।
स्पोर्ट्स
आखिरी टेस्ट मैच रद्द होने से इंग्लैंड बोर्ड को करीब 4 अरब रुपये का नुकसान, गांगुली जाएंगें इंग्लैंड के दौरे पर