नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश ने आम जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा है। किन्तु दिल्ली-उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर पर भारी बारिश के बीच भी किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। बारिश में भींगते हुए पानी के बीच किसान धरने पर डटे हुए हैं।
भारी बारिश व जलभराव के कारण किसानों के टेंट उखड़ने व लंगर में पानी भरने के कारण राशन व टेंट का काफी नुकसान हुआ है।
गाजीपुर बॉर्डर से आई एक तस्वीर में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत अपने साथियों के साथ सड़क पर बैठकर केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध करते नजर आ रहे हैं। सड़क पर लबालब भरे पानी में बैठकर राकेश टिकैत अपने किसान साथियों के साथ बात करने नजर आ रहे हैं।
राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर भारी बारिश के कारण मोर्चे पर जलभराव का पानी मे बैठकर विरोध जताया। मोर्चे से लगातार दिल्ली की तरफ जा रहे नाले की सफाई की मांग की जा रही है लेकिन नाले को अभी तक नहीं खुलवाया गया है।
रीजनल नार्थ
मूसलाधार बारिश ने नुकसान पहुंचाया, लेकिन टिके हुए हैं किसान