सुपर स्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अन्नाथे' का मोशन पोस्टर गणेश चतुर्थी पर रिलीज कर दिया गया। साथ ही फिल्म रिलीज की डेट भी सामने आ गई है। पोस्टर में रजनीकांत का स्टाइलिश लुक नजर आ रहा है। वे आंखों पर चश्मा लगाए डैशिंग दिख रहे हैं। पोस्टर के मुताबिक अन्नाथे दिवाली पर 4 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। रजनीकांत की इस फिल्म का डायरेक्शन सिरुथई शिवा ने किया है। इस फिल्म में मीना, खुशबू, जगपति बाबू, प्रकाश राज आदि जैसे स्टार्स नजर आएंगे। फिल्म का म्यूजिक डी इमान ने दिया है। सबसे खास बात ये कि सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम गया आखिरी सॉन्ग भी होगा, जो उन्होंने कोरोना होने से पहले गाया था।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग-संसार) रजनीकांत की फिल्म अन्नाथे का मोशन पोस्टर आउट