YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बुश ने देश के भीतर पनप रही हिंसा की चेतावनी 

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बुश ने देश के भीतर पनप रही हिंसा की चेतावनी 

वाशिंगटन । पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने राष्ट्र के विभाजन और चरमपंथ के चंगुल में फंसते जाने की आशंका जाहिर कर 20 साल पहले हुए 9/11 के हमलों के तुरंत बाद दिखाई गई सहयोग की भावना की वापसी के लिए अपील की।राष्ट्रीय स्मारक में मुख्य भाषण देकर बुश ने देश के भीतर पनप रही हिंसा की चेतावनी दी। इस घटना में लोगों ने देश की राजधानी के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल किए जाने से पहले अल-कायदा के आतंकवादियों द्वारा अपहृत अपने हवाई जहाज को नीचे गिरा दिया था। उन्होंने कहा,विदेशों में हिंसक चरमपंथियों और घर में हिंसक चरमपंथियों के बीच बहुत कम सांस्कृतिक समानता है। लेकिन बहुलवाद के प्रति उनकी घृणा में, मानव जीवन की अवहेलना में, राष्ट्रीय प्रतीकों को अपवित्र करने की उनकी कट्टर सोच में, वे सब एक ही जैसी कलुषित भावना वाले इंसानों की संतान हैं। और उनका सामना करना हमारा निरंतर कर्तव्य है।बुश की चेतावनी तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों द्वारा 2020 के चुनाव के परिणामों को उलटने का प्रयास करने के लिए यूएस कैपिटल में हुए हिंसक विद्रोह के बमुश्किल आठ महीने बाद आई है। यह उस हमले की बुश की ओर से की गई तीखी आलोचना को दिखाता है जो राजनीति के ‘ट्रंप ब्रांड’ की आलोचना के रूप में नजर आती है।
 

Related Posts