YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 केंद्र के ऐलान के बाद राज्यों भी सरकारी कर्मियों देंगे डीए की सौगात, मिलेगा 2 महीने का एरियर

 केंद्र के ऐलान के बाद राज्यों भी सरकारी कर्मियों देंगे डीए की सौगात, मिलेगा 2 महीने का एरियर

नई दिल्ली । सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं को लागू होने के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डीए बढ़ने के बाद अब राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है। इसी क्रम में अब गुजरात सरकार ने भी अपने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता 11 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। यानी अब इन कर्मचारियों की सैलरी में भी इजाफा होने वाला है। गुजरात सरकार के कर्मचारियों का बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता भी 1 जुलाई, 2021 से लागू माना जाएगा। इस बढ़ोत्तरी के बाद गुजरात के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 17 परसेंट से बढ़कर 28 परसेंट हो गया है। मतलब केंद्र सरकार और गुजरात के राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एक-समान हो गया है।
महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी का फायदा राज्य के सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, पंचायत अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनर्स को होगा। गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए इसका ऐलान किया। राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फायदा उन्हें सितंबर की सैलरी से ही मिलेगी। पटेल ने कहा कि महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का फायदा 9.61 लाख राज्य सरकार और पंचायत के कर्मचारियों को होगा। इसके साथ ही 4.5 लाख पेंशनभोगियों को भी इसका फायदा मिलेगा।
इतना ही नहीं, गुजरात सरकार ने सरकारी अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टरों और गुजरात मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी (जीएमईआरएस) मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, नॉन-प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) को हरी झंडी दे दी है। डीए में 11 फीसदी की बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर हर महीने 378 करोड़ रुपए का खर्च बढ़ेगा। गुजरात के डिप्टी सीएम पटेल ने यह भी बताया कि सितंबर की सैलरी के साथ डीए भी आएगा। जुलाई का एरियर अक्टूबर की सैलरी के साथ आएगा और अगस्त का एरियर अगले साल जनवरी में मिलेगा। जबकि सितंबर का बढ़ा हुआ डीए इसी महीने की सैलरी के साथ मिल जाएगा।
 

Related Posts