YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

भूपेन्द्र पटेल से मुलाकात के बाद नितिन पटेल ने किसी प्रकार की नाराजगी से किया इंकार

भूपेन्द्र पटेल से मुलाकात के बाद नितिन पटेल ने किसी प्रकार की नाराजगी से किया इंकार

अहमदाबाद । भाजपा विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद राज्य के पदनामित मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सोमवार की सुबह पहले मुख्यमंत्री निवास पर विजय रूपाणी से मुलाकात की। बाद में भूपेन्द्र पटेल ने कार्यकारी उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की। भूपेन्द्र पटेल से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में नितिन पटेल ने किसी प्रकार की नाराजगी से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरी नाराजगी खबर मीडिया द्वारा पैदा की गई है। मुझे मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार भी मीडिया ने ही बनाया था। नितिन पटेल ने कहा कि मैं भूपेन्द्र पटेल के साथ हूं और वह मेरे पुराने मित्र हैं। अपने कार्यालय के उदघाटन के लिए भूपेन्द्र पटेल ने मुझे बुलाया था। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या कहेगा या क्या विचार करेगा। सामाजिक रूप से भी हम दोनों एक दूसरे के करीब हैं और जरूरत पड़ने में मैं उन्हें मार्गदर्शन दूंगा। नितिन पटेल ने कहा कि मैं 18 साल की आयु से भाजपा का कार्यकर्ता हूं और पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी देकर बड़ा बनाया है। 6 दफा विधायक बना हूं और सब मतदाताओं के प्रेम के कारण संभव हुआ है। हजारों कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देता हूं। उन्होंने कहा कि भाग्य और समय के अधीन सब कुछ होता है और जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति को सब कुछ मिल जाए।
 

Related Posts