सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर इयान चैपल ने भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह किसी भी प्रकार के हालातों में भारतीय टीम में जगह पाने के अधिकारी हैं। इस पूर्व बल्लेबाज के अनुसार चयनकर्ताओं को मध्यक्रम में बदलाव करके अश्विन अपनी को अंतिम एकादश में जगह देनी चाहिये। साथ ही कहा कि अश्विन ने हर प्रकार के हालातों में अपनी गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी से भी प्रभावित किया है। चैपल ने लिखा, ‘भारत के सर्वश्रेष्ठ संयोजन में आर अश्विन शामिल है। वह हर परिस्थितियों में एक अच्छा गेंदबाज है। जैसा कि उसने ऑस्ट्रेलिया में साबित किया, इसलिए भारत को हमेशा ही उसे अंतिम एकादश में जगह देने का तरीका तलाशना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘अश्विन को जगह देने के लिए मध्यक्रम में बदलाव भी करना पड़े तो चयनकर्ताओं को वह भी करना चाहिये।’
उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं कि भारतीय टीम में काफी अच्छे ऑलराउंडर है. ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो सीरीज जीतकर और अब इंग्लैंड में सफलता हासिल करके इसे साबित भी किया है, कोविड के प्रभाव के बीच भी टीम स्वदेश में अजेय नजर आती है।’ चैपल ने कहा, ‘यह अन्य टेस्ट टीमों के लिए डरावना विचार है कि विराट कोहली की बेहद सफल टीम में सुधार हो सकता है।’ भारतीय टीम प्रबंधन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में बाएं हाथ के स्पिनर ऑराउंडर रविंद्र जडेजा को आर अश्विन पर वरीयता दी। चैपल ने कहा कि रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत की मौजूदगी निचले मध्यक्रम को काफी मजबूत बनाती है। उन्होंने कहा, ‘द ओवल में मध्यक्रम में दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के बीच सही संतुलन हासिल करने के प्रयास में शायद उन्हें अंजाने में हल मिल गया है। जडेजा को पांचवें नंबर पर खिलाना।’
इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘अगर जडेजा इस स्थान के लिए स्वयं को उपयुक्त साबित करते हैं तो फिर उन्हें सिर्फ एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जरूरत होगी। आदर्श खिलाड़ी पूर्ण रूप से फिट हार्दिक पंड्या होगा पर शार्दुल ठाकुर के रूप में उनके पास एक और विकल्प भी है।’ उन्होंने कहा, ‘जडेजा, ऋषभ पंत, पंड्या और अश्विन की मौजूदगी वाले मध्यक्रम को उम्मीद के मुताबिक रन बनाने चाहिए।’चैपल ने कहा कि इसके बाद तीन तेज गेंदबाज आएंगे।
स्पोर्ट्स
अश्विन को अंतिम ग्यारह में शामिल करने बदलाव करें टीम इंडिया : चैपल