YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

उत्‍तर कोरिया ने किया क्रूज मिसाइल परीक्षण, अमेरिका को लगी मिर्ची

उत्‍तर कोरिया ने किया क्रूज मिसाइल परीक्षण, अमेरिका को लगी मिर्ची

प्‍योंगयांग । उत्‍तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन और अमेरिका के बीच बढ़ती दूरी कम होने या सौहार्द की संभावना लगातार कम होती जा रही है। उत्‍तर कोरिया ने लंबी दूरी तक मार करने वाली क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है जिसके बाद अमेरिका को मिर्ची लगी है। उत्‍तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने इस परीक्षण की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि इस क्रूज मिसाइल ने करीब 1500 किमी दूर अपने लक्ष्‍य पर सटीक वार किया। उत्‍तर कोरिया ने इस मिसाइल को रणनीतिक हथियार करार देते हुए बेहद अहम करार दिया है। उधर, मिसाइल टेस्‍ट के बाद उत्‍तर कोरिया और अमेर‍िका के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। उत्‍तर कोरिया ने कहा कि इस मिसाइल परीक्षण के दौरान सत्‍तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के नेता मौजूद थे। इसके अलावा उत्‍तर कोरिया के रक्षा क्षेत्र से जुड़े अधिकारी और वैज्ञानिक मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक इस मिसाइल का परीक्षण 11 और 12 सितंबर को किया गया। उसने अपनी रिपोर्ट में कहा कि लंबी दूरी तक मार करने वाली क्रूज मिसाइल ने 7,580 सेकंड उड़ान भरकर 1500 किमी दूर अपने लक्ष्‍य का सटीक भेदन किया।
उत्‍तर कोरिया ने यह मिसाइल परीक्षण ऐसे समय पर किया है जब 16 से 26 अगस्‍त तक दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने युद्धाभ्‍यास किया है। इस युद्धाभ्‍यास के दौरान उत्‍तर कोरिया भड़क गया था और उसने वॉशिंगटन तथा सोल पर क्षेत्र की सुरक्षा को ताक पर रखने का आरोप लगाया था। तानाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया को चेतावनी भी दी थी। इससे पहले अमेरिका के सैन्‍य जनरल ग्‍लेन वानहेर्क ने पत्रकारों से कहा था कि अमेरिका उत्‍तर कोरिया की ओर से दागी जाने वाली किसी भी मिसाइल का जवाब देने के लिए तैयार है। इससे पहले पिछले दिनों दक्षिण कोरिया ने भी पहली बार अत्‍याधुनिक किलर पनडुब्‍बी की मदद से समुद्र के नीचे से मिसाइल (एसएलबीएम) दागने में सफलता हासिल की थी। यह पनडुब्‍बी एयर इंडिपेंडेंट पावर (एआईपी) से लैस है और दुश्‍मन को अपनी भनक दिए बिना कई दिनों तक समुद्र के जल में छिपी रह सकती है। गैर परमाणु ऊर्जा से चालित यह पनडुब्‍बी केएसएस-3 स्‍टील्‍थ तकनीक से लैस है। 
 

Related Posts