YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आईपीएल से टी20 विश्व कप में फायदा होगा : शाकिब

आईपीएल से टी20 विश्व कप में फायदा होगा : शाकिब

ढाका । बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के अनुसार उनके ओर तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)  में खेलने का लाभ उनकी टीम को टी20 विश्व में दिखेगा। शाकिब आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स वहीं मुस्ताफिजुर राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलेंगे। शाकिब ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि आईपीएल से सभी को सहायता मिलेगी क्योंकि इससे हमें उन हालातों में समय बिताने का मौका मिलेगा और मैच भी खेलने को मिलेंगे। आईपीएल के बाद टी20 विश्कप भी यूएई में ही खेला जाएगा। मुस्ताफिजुर और मैं वहां खेलने के इस अनुभव को अन्य खिलाड़ियों के साथ भी साझा करेंगे।' उन्होंने कहा, ‘हम अन्य खिलाड़ियों की मानसिकता समझेंगे, वे विश्व कप के बारे में क्या सोच रहे हैं और फिर इसकी जानकारी अपने खिलाड़ियों को भी देंगे जिससे उन्हें भी लाभ होगा।' 
शाकिब ने कहा कि हालात से तालमेल बैठाने में कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि टीमों इसके लिए पर्याप्त समय मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम विश्व कप से कम से कम 15 से 16 दिन पहले ओमान पहुंच जाएगी जो हालात और विकेट से सामंजस्य बैठाने के लिए पर्याप्त है।' शाकिब ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यहां की पिचों या हालात का वहां पर कोई असर होगा। हमें जीत की मानसिकता तैयार करनी होगी जिससे हमें विश्व कप में आत्मविश्वास के साथ उतरने में मदद मिलेगी।' 
 

Related Posts