
बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान को कोई नेकदिल इंसान कहता है तो कोई मददगार बताता है, लेकिन राइजिंग स्टार 3 के विनर बच्चे से यदि पूछा जाए तो वो यही कहता है कि वो तो दरियादिल हैं, जिन्होंने उनके पिता का कर्ज चुटकी बजाते ही चुका दिया और जिंदगी जीने का सलीका सिखा दिया। दरअसल सलमान और उनके पिता सलीम खान इस तरह जरुरतमंदों की मदद करते रहते हैं जिस कारण उन्हें अधिकांश लोग नेकदिल इंसान बताते हैं। इसका सुबूत तब मिला जब वो फिल्म भारत के प्रमोशन के सिलसिले में टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो राइजिंग स्टार 3 में पहुंचे। दयालु सलमान को जब यहां मालूम चला कि उन्हें चाहने वाला कोई बच्चा बेहतर सिंगर भी है, लेकिन उसके पिता कर्ज के कारण दु:खी हैं और बच्चा उनका कर्ज उतारना चाहता है, तो फिर क्या था, देखते ही देखते सलमान ने यह कर्ज उतारने की जिम्मेदारी खुद ले ली। सूत्रों की मानें तो राइजिंग स्टार 3 के विनर आफताब सिंह के परिवार का 3 लाख का कर्ज चुकाया जा चुका है। यही नहीं बल्कि पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले इस 12 साल के आफताब को शो का विनर बनने की वजह से प्राइज मनी के तौर पर 10 लाख रुपए भी मिले। इस तरह सलमान उसके लिए किस्मत बनाने वाले साबित हो गए।