YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील केस में आरोपी राजीव सक्सेना को ईडी ने किया गिरफ्तार 

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील केस में आरोपी राजीव सक्सेना को ईडी ने किया गिरफ्तार 

नई दिल्ली । देश के चर्चित 3,600 करोड़ रुपए के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में आरोपी राजीव सक्सेना को कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सक्सेना को यहां की एक अदालत में पेश किया जाएगा। हेलीकॉप्टर सौदों के मामले में एक कथित बिचौलिया सक्सेना दुबई में रह रहा था और भारत द्वारा 31 जनवरी, 2019 को उसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से देश लाया गया था और मामले में एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया गया था। 
रिश्वत के आरोप सामने आने के बाद 2014 में भारत ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे को रद्द कर दिया था। एजेंसी ने पहले कहा था कि सक्सेना एक हवाला ऑपरेटर है, जो मैट्रिक्स समूह की कंपनियों के रूप में जानी जाने वाली कई कंपनियों के माध्यम से दुबई में व्यवसाय चलाता है, और अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले (भारत द्वारा वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों की खरीद से जुड़ा हुआ) के मामलों में धन शोधन करता है। एजेंसी ने कहा था कि कई अन्य मामलों में उसकी भूमिका की जांच की जा रही है।

Related Posts