नई दिल्ली । आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से खेलने वाले स्पिनर कुलदीप यादव इस बात से निराश हैं कि उन्हें अधिक खेलने का अवसर नहीं मिला है। केकेआर ने ज्यादातर मैचों में सिपनर सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को को ही अंतिम ग्यारह में जगह दी है। कुलदीप ने कहा कि उन्हें क्यों अवसर नहीं मिला। इसका कारण वह नहीं जानते हैं। ने कहा कि टीम में संवाद की कमी है और साथ ही यह भी कहा कि उन्हें कभी टीम में शामिल नहीं किए जाने का कारण भी नहीं बताया गया। यादव को इस सत्र के पहले हिस्से में ज्यादातर मैचों में अवसर नहीं मिला था। हालांकि टीम ने अपने कई मैच स्पिनर्स के लिए मददगार चेन्नई की पिच पर खेले थे। इस स्पिनर ने कहा, 'अगर कोचों ने आपके साथ पहले काम किया हो और काफी लंबे वक्त से आपके साथ काम कर रहे हों, तो वे आपको बेहतर तरीके से समझते हैं पर जब संवाद कमजोर हो तो इसे समझ पाना बहुत मुश्किल होता है। कई बार आपको यह पता ही नहीं होता कि आप खेल भी रहे हैं या नहीं। या फिर टीम आपसे क्या चाहती है।'
कुलदीप ने कहा, 'कई बार आपको लगता है कि आप खेलने के हकदार हैं, टीम के लिए मैच जीत सकते हैं लेकिन आप यह नहीं जानते कि आपको खेलने का मौका क्यों नहीं मिल रहा। टीम प्रबंधन दो महीने की योजनाओं के साथ आता है, तो यह काफी मुश्किल हो जाता है।' कुलदीप ने कहा कि आईपीएल में किसी खिलाड़ी को अवसर नहीं मिलता तो उसे टीम इसका कारण भी नहीं बताती जिससे खिलाड़ी को समझ नहीं आता कि वह क्यों बाहर है।
स्पोर्ट्स
केकेआर टीम से इस कारण निराश हैं कुलदीप