नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि आईपीएल के बचे हुए मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स दबाव में रहेंगे। गंभीर के अनुसार इसका कारण यह है कि इन दोनो के सामने ही अलग प्रकार की चुनौती रहेगी। गंभीर के अनुसार विराट को तेजी से अपने खेल को हालात के अनुसार ढ़ालना होगा और टेस्ट से टी20 मोड में आना होगा। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ लंबी टेस्ट सीरीज खेलकर आ रहे हैं, जहां पूरा ध्यान स्विंग करती गेंद को संभलकर खेलना रहा है पर आईपीएल में जीत के लिए हर गेंद पर रन बनाना होता है।
वहीं गंभीर ने डिविलियर्स को लेकर कहा कि वह बिना कोई मैच खेले आईपीएल में उतरेंगे। इससे उनके लिए लय में आना आसान नहीं रहेगा। ऐसे में यदि आरसीबी को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलता है तो इन दोनों को ही तेजी से रन बनाने होंगे और अभी टीम खिताब जीतने की उम्मीद कर सकती है। आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। अभी आरसीबी टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और ऐसे में उसके पा प्लेऑफ में जगह बनाने का अच्छा अवसर भी है।
स्पोर्ट्स
आईपीएल में दबाव में रहेंगे विराट और डिविलियर्स