YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

साउथ चाइना सी में चीन ने अमेरिका को दिखाई ताकत, किलर मिसाइलों से लैस युद्धपोत भेजे

साउथ चाइना सी में चीन ने अमेरिका को दिखाई ताकत, किलर मिसाइलों से लैस युद्धपोत भेजे


पेइचिंग । चीन लगातार अपनी समुद्री सेना को मजबूत करने में लगा है। साउथ चाइना सी में चीनी नौसेना को चुनौती दे रही अमेरिकी नौसेना पर ड्रैगन ने पलटवार किया है। चीन ने अमेरिका की नाक के नीचे अलास्‍का के एक द्वीप के पास 4 घातक युद्धपोत भेजे। यही नहीं ये सभी चीनी युद्धपोत अमेर‍िका के एक्‍सक्‍लूसिव इकोनॉमिक जोन में मौजूद थे। खुद अमेरिका के तटरक्षक बल ने इसकी तस्‍वीरें जारी करके पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि चीनी नौसेना के अलास्‍का के पास जाने की यह घटना अगस्‍त महीने की है लेकिन अब इसका खुलासा हुआ है। अमेरिकी तटरक्षक बल ने यह खुलासा ऐसे समय पर किया है जब चीन के सरकारी अखबार ने दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी नौसेना की गतिविधियों की आलोचना की थी। साथ ही चेतावनी दी थी कि चीन की पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी भी इसी तरह की गतिविधियां अमेरिका के खिलाफ अंजाम दे सकती है। बताया जा रहा है कि चीनी युद्धपोतों की यह तस्‍वीरें 29 अगस्‍त और 30 अगस्‍त को ली गई थीं। अब इन तस्‍वीरों के कैप्‍शन को रहस्‍यमय तरीके से वेबसाइट से हटा दिया गया है।
इसके कैप्‍शन में लिखा था कि इन तस्‍वीरों को अमेरिका के विशेष आर्थिक क्षेत्र में अंतरराष्‍ट्रीय समुद्री क्षेत्र में अलेयूटिआन द्वीप के पास लिया गया है। अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि चीनी युद्धपोत क्‍या अलास्‍का के पास अमेरिका के विशेष आर्थिक क्षेत्र में मौजूद हैं या नहीं। ये चीनी युद्धपोत किस तरह के थे, अभी तत्‍काल इसकी पुष्टि नहीं पाई है। हालांकि कैप्‍शन में लिखा था, 'गाइडेड मिसाइल क्रूजर, एक गाइडेट मिसाइल डेस्‍ट्रायर, एक जासूसी युद्धपोत और एक सहायक जहाज मौजूद थे।' स्‍वतंत्र पर्यवेक्षकों ने पहले ही इस बारे में बता दिया था कि जापान के अधिकारियों ने पीएलए नेवी के 4 युद्धपोतों को सोया जलडमरू मध्‍य इलाके से पूर्व से पश्चिम की ओर जाते हुए देखा है। उन्‍होंने कहा कि ये चीनी युद्धपोत 24 अगस्‍त को अलास्‍का के ईईजेड की ओर बढ़ रहे थे। इन जहाजों में टाइप 055 ड्रेस्‍ट्रायर भी शामिल है। यह सूचना अमेरिकी तटरक्षक बल की सूचना से पूरी तरह से मेल खाती है। टाइप 055 युद्धपोत चीन के सबसे आधुनिक और घातक युद्धपोत में से एक है। यह युद्धपोत कई तरह की किलर मिसाइलों से लैस है।
 

Related Posts