
बॉलीवुड की सफल हीरोइनों में शुमार करीना कपूर अब जल्द ही छोटे पर्दे पर अपना जलवा दिखाने वाली है। बता दे कि जल्द ही वह डांस रियलिटी शो में जज के रूप में टेलीविजन पर डेब्यू करने जा रही हैं। करीना के इस फैसले पर उनके पति सैफ अली खान ने क्या रिएक्ट किया यह जानने के लिए उनके फैंस काफी उत्सुक हैं। एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया कि उनकी फैमिली के सभी लोग काफी सपोर्टिव है, लेकिन इस मामले में सैफ थोड़ा नर्वस थे। दरअसल से सैफ इस बात को लेकर नर्वस है कि करीना अपना टाइम कैसे मैनेज कर पाएंगी। करीना ने बताया कि सैफ ने उन्हें यह कहकर भी आश्वस्त किया कि वह एक स्टार है और वह टीवी में काम कर सकती हैं। वर्क फ्रंट की बात की जाए तो इस समय करीना के पास कई फिल्में है। इस समय वह अपनी फिल्म गुड न्यूज़ की शूटिंग में व्यस्त है, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांज नजर आएंगे। इसके अलावा बहुत जल्द ही इरफान खान के साथ लंदन में अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग करेंगी। इसके अलावा करीना ने करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त भी साइन की है।