शिमला। कोरोना के कारण हिमाचल प्रदेश में अब स्कूल 21 सितंबर तक बंद रहेंगे। प्रदेश के स्कूलों को बंद करने के इस फैसले में राज्य के आवासीय स्कूलों को शामिल नहीं किया गया है। जारी आदेश में यह बताया गया है कि आवासीय विद्यालय कार्य करना जारी रख सकते हैं। वह कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ विद्यालय पहले की तरह खोल सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश के स्कूल पहले इससे पहले 14 सितंबर तक बंद थे। तब भी सरकार ने सोचा था कि जब तक मामले कम नहीं हो जाते या टीकाकरण की संख्या अधिक नहीं हो जाती, तब तक ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन जारी रहेगा। जब तक राज्य में कोरोना के मामले कम नहीं होते तब-तक सरकार स्कूलों को खोलेने को लेकर कोई फैसला नहीं करेगी। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 276 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
रीजनल नार्थ
हिमाचल प्रदेश में अब 21 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल -आदेश में कहा- आवासीय विद्यालय कार्य करना जारी रख सकते हैं