शिमला । हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बुधवार को भीषण अग्निकांड की वजह से आठ घर जलकर राख हो गए। किन्नौर के अति दुर्गम क्षेत्र में रामनी पंचायत की यह घटना है। लोगों की आंखों के सामने ही उनके उम्र भर की कमाई और आशियाने जलकर राख हो गए। इस दौरान लोगों ने बाल्टियों में पानी भरकर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी अधिक फैल चुकी थी कि काबू नहीं पाया जा सका और सब कुछ जलकर राख हो गया। गांव में पहुंचने के लिए सड़क नहीं थी और इस वजह से दमकल वाहन घटना स्थल तक नहीं पहुंच सका। घटना के बाद ग्रामीण बुधवार देर रात तक आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद रामनी गांव में कृष्ण कुमार नेगी के तीन मंजिला लकड़ी के मकान में आग लग गई। देखते ही देखते 13 कमरों का मकान जलकर राख हो गया। हवाओं के साथ उठी तेज लपटों ने साथ लगते सात घर भी आग की जद में आ गए और जलकर खाक हो गए। घटना के दौरान गांव की बिजली सप्लाई को बंद कर दिया गया था। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस थाना टापरी, भावानगर रिकांगपिओ से विशेष टीम मौके पर पहुंची। प्रशासन पीड़ितों के ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था की है। वहीं पीड़ितों ने सरकार और जिला प्रशासन से संभव मदद की गुहार लगाई है।
रीजनल नार्थ
किन्नौर में भीषण अग्निकांड, आठ घर खाक, 16 परिवार बेघर - किन्नौर के अति दुर्गम क्षेत्र रामनी पंचायत का माश्मि