YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

अठावले ने कहा, यूपी में भाजपा के साथ गठबंधन कर 10-12 सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं आरपीआई 

अठावले ने कहा, यूपी में भाजपा के साथ गठबंधन कर 10-12 सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं आरपीआई 

गोरखपुर  रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव में मुस्लिम, दलित तथा पिछड़े वर्गों के दबदबे वाली 10-12 सीटों पर भाजपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ सकती है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से बातचीत हो रही है। आरपीआई केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की एक घटक है। वहीं अठावले नरेंद्र मोदी सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री हैं।
अठावले ने बताया कि उनकी पार्टी आगामी 26 सितंबर को सहारनपुर में बहुजन कल्याण यात्रा के द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जिसका समापन 18 दिसंबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर पार्क में एक विशाल रैली के तौर पर होगा। उन्होंने कहा कि न तो भाजपा और न ही प्रधानमंत्री मोदी मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हैं और वे सबका साथ सबका विकास की भावना पर विश्वास करते हैं। नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के जारी आंदोलन पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं वे किसान समुदाय से नहीं आते हैं तथा सच्चाई यह है कि देश के 80 प्रतिशत किसान अब भी मोदी और भाजपा के साथ हैं। अठावले ने अंतरजातीय विवाह की जरूरत पर जोर देकर कहा कि वर्तमान परिदृश्य में सामाजिक समरसता लाने के लिए यह एक प्रभावशाली रास्ता है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में देश में सवा लाख अंतरजातीय विवाह संपन्न कराए गए हैं।
 

Related Posts