YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

हवाना सिंड्रोम से ग्रसित हो रहे अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के अधिकारी 

हवाना सिंड्रोम से ग्रसित हो रहे अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के अधिकारी 

नई दिल्ली । अमेरिका ने सभी सैन्य कर्मियों, नागरिक अधिकारियों और ठेकेदारों से हवाना में अमेरिकी दूतावास के राजनयिक और खुफिया एजेंसी सीआईए अधिकारियों को हुई बीमारियों की तरह किसी भी विषम स्वास्थ्य प्रकरण को रिपोर्ट करने को कहा है।इस बारे में अमेरिकी डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने चिट्ठी लिखी है, ताकि जिन्हें जरूरत हो उन्हें इलाज मिल सके।पत्र में कहा गया है कि किसी भी पीड़ित अधिकारी को जल्द से जल्द उस क्षेत्र को छोड़कर अपने सीनियर अधिकारियों को विस्तार से पूरी बात बतानी चाहिए। हाल के दिनों में कई अधिकारी एक तरह की बीमारी से पीड़ित हुए हैं। इसमें हवाना सिंड्रोम जैसे कि मतली, सिरदर्द, दर्द और चक्कर जैसे लक्षण हैं।
सीआईए के डिप्टी डायरेक्टर ने बीमार हो रहे अधिकारियों को लेकर बताया है, कि हम नतीजे के करीब पहुंच रहे हैं लेकिन अब तक किसी फैसले पर नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने इस क्लासिक खुफिया समस्या बताया है।यह एक गंभीर समस्या है। यह हमारे अधिकारियों को प्रभावित कर रहा है। हम इसका पता कर रहे हैं। कुछ अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि इसके पीछे कई देशों की खुफिया एजेंसियां शामिल हो सकती हैं जिनका अलग-अलग मकसद हो सकता है।
शीत युद्ध काल में सोवियत संघ ने इसतरह के कुछ टूल बनाए थे, जिनके लक्षण इन हमलों की तरह संकेत दे रहे हैं। कुछ अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि रूसी खुफिया एजेंसी ने हवाला सिंड्रोम के कुछ मामलों में छिपकर बातें सुनने के लिए किया गया था, लेकिन जानबूझकर किसी को घायल करने के लिए नहीं। इसके पीछे रूस का होने की संभावना कम है। 
जुलाई में, सीआईए के निदेशक विलियम जे बर्न्स ने बताया था कि हवाना सिंड्रोम के करीब 200 मामले थे, जिनमें से आधे एजेंसी कर्मियों से जुड़े थे। 
 

Related Posts