YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

सोना वायदा में‎ ‎गिरावट, चांदी में तेजी

सोना वायदा में‎ ‎गिरावट, चांदी में तेजी

नई ‎दिल्ली । पिछले सत्र में तेज गिरावट के बाद शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोने की वायदा कीमत में दोबारा गिरावट आई लेकिन चांदी वायदा के दाम में बढ़त दर्ज की गई। पीली धातु करीब पांच महीने का निचले स्तर पर पहुंच गई। एमसीएक्स पर सोने की कीमत मामूली गिरकर 46050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। चांदी में 0.26 फीसदी की बढ़त आई और यह 61233 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम से 10150 रुपए नीचे है। पिछले सत्र में सोना 807 रुपए सस्ता हुआ था और चांदी में 2150 रुपए की गिरावट आई थी। पिछले तीन सत्रों में सोना 1200 रुपए लुढ़का है। वैश्विक बाजारों में पिछले सत्र में तेज गिरावट के बाद हाजिर सोने की कीमत 1,754.86 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले निवेशक सतर्क हैं। अन्य कीमती धातुओं में, चांदी गुरुवार को एक महीने के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद 22.93 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही, जबकि प्लैटिनम 0.6 फीसदी बढ़कर 938.88 डॉलर हो गया।
 

Related Posts