मुम्बई । भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के टी20 विश्व कप की कप्तान छोड़ने की घोषणा के बाद कई बातें सामने आ रही हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विराट ने नये खिलाड़ियों का समर्थन भी खो दिया था, वह कठिन समय में उनका साथ छोड़ देते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि वह रोहित शर्मा को उपकप्तानी से हटाने का प्रस्ताव लेकर बीसीसीआई के पास गये थे पर दांव उल्टा पड़ने से उन्हें कप्तानी छोड़नी पड़ी है। विराट ने अपने तर्क में कहा था कि रोहित 34 साल के हो गये हैं। ऐसे में कप्तानी किसी युवा खिलाड़ी को सौंपी जानी चाहिये पर बोर्ड को यह पसंद नहीं आया। उसका मानना था कि कोहली असल में उत्तराधिकारी नहीं चाहते।
वहीं जहां तक जूनियर खिलाड़ियों की बात है कोहली के खिलाफ सबसे बड़ी शिकायत यह है कि वह मुश्किल समय में उन्हें बीच में ही छोड़ देते हैं। एक अन्य क्रिकेटर ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में पांच विकेट के बाद स्पिनर कुलदीप यादव योजनाओं से बाहर हो गया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जब फॉर्म में नहीं थे तो उसके साथ भी ऐसा ही हुआ। वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को बेहतर प्रदर्शन के बाद भी तभी जगह मिली जब चोटिल होने के कारण कोई खिलाड़ी उपलब्धि नहीं था। एक पूर्व खिलाड़ी के अनुसार विराट के साथ संवाद भी समस्य है जबकि महेंद्र सिंह धोनी के समय में उसका कमरा हमेशा खुला रहता था और खिलाड़ी अंदर जा सकता था, वीडियो गेम खेल सकता था, खाना खा सकता था और जरूरत पड़ने पर क्रिकेट के बारे में बात कर सकता था। उन्होंने कहा, ‘वहीं मैदान के बाहर कोहली से संपर्क कर पाना बेहद मुश्किल है। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘वहीं रोहित में धोनी की झलक है वह भी जूनियर खिलाड़ियों को खाने पर ले जाता है, वहीं जब वह निराश होते हैं तो उनका होंसला भी बढ़ाता है।’
स्पोर्ट्स
रोहित को उपकप्तानी से हटाना चाहते थे कोहली पर बीसीसीआई ने नहीं मानी थी बात युवा खिलाड़ियों का भी समर्थन खोया