YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आर्टिकल

राशिफल 

राशिफल 

शुभ संवत 2078, शाके 1943, सौम्य गोष्ठ, भाद्रपद शुक्ल पक्ष, वर्षा ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पश्चिमें तिथि चर्तुदर्शी, रविवासरे, शतभिषानक्षत्रे, घृतयोगे, गरकरणे, कुंभ की चंद्रमा, भद्रा सु.आ.3/26 अनंत चर्तुदर्शी क्रत रोग, स्नान मुर्हूत, धान्य छेदन व्यापार मु.पश्चिम दिशा की यात्रा होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल........
आज जन्म लिया बालक योग्य बुद्धिमान, चपल, चतुर,चंचल तथा स्वाभिमानी, कुशलवक्ता, अधिवक्ता, शासक, प्रशासक, लेक्चरार तथा प्रोफेसर प्रिंसपल, उद्योगपति,  इंजीनियर तथा कुशल ठेकेदार, पंड़ित विद्वान तथा संत महात्मा, योगी भोगी, राजनेता तथा विधायक मंत्री, शिक्षक, शिक्षाविद, शिक्षाशास्त्री।
मेष राशि - इष्ट मित्रों से लाभ होगा, भोग-ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी, रुके कार्य बनेंगे।
वृष राशि - अपनों से तनाव, प्रत्येक कार्य में बाधा होगी, लाभकारी योजना हाथ से निकल जायेंगी।
मिथुन राशि - धन लाभ, आशानुकूल सफलता का हर्ष होगा, कार्यवृत्ति में सुधार होगा, कार्य बनेंगे।
कर्क राशि - कार्य योजना फलीभूत हो, दैनिक सफलता के कार्य संभव होवेंगें।
सिंह राशि - इष्ट मित्रों से सुखवर्धक हो, मनोबल उत्साहवर्धक बना ही रहेगा, कार्यगति में सुधार होगा।
कन्या राशि - आशानुकूल सफलता से हर्ष होगा, दैनिक व्यवसाय में सुधार होगा, चिन्ता मुक्त होवेंगे।
तुला राशि - आर्थिक योजना सफल होंगी, समय पर सोचे कार्य बनेंगे तथा किसी के धोखे से बचेंगे।
वृश्चिक राशि - दूसरों के कार्य में भटकना पड़ेगा, समय को बचाकर चलने से लाभ ही होगा।
धनु राशि - दैनिक कार्यगति में सुधार होगा, कार्ययोजना फलीभूत होगी, कार्य का ध्यान रखें।
मकर राशि - किसी का कार्य बनने से संतोष होगा, चिन्ता निवृत्ति होगी, व्यवसायिक स्थिति में सुधार होगा।
कुंभ राशि - स्त्री शरीर कष्ट, मानसिक बेचैनी रहेगी, उद्विघ्नता व विद्या बाधा, कार्य बाधा बनेगी।
मीन राशि - भाग्य का सितारा प्रबल हो, बिगड़े कार्य बनेंगे, मित्र सहयोगियों से लाभ होवेंगा।
 

Related Posts