YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

राघव चड्ढा ने सिद्धू को बताया पंजाब की राजनीति का 'राखी सावंत' तो चिढ़ी राखी बोली उतार दूंगी तुम्हारा चड्ढा 

राघव चड्ढा ने सिद्धू को बताया पंजाब की राजनीति का 'राखी सावंत' तो चिढ़ी राखी बोली उतार दूंगी तुम्हारा चड्ढा 

नई दिल्ली । बॉलीवुड की बिदांस गर्ल कहलाने वाली राखी सावंत को लोग हल्के में लेते हैं पर आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू की राखी सावंत से तुलना करना काफी भारी पड़ गया। राखी सावंत ने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी है। राखी सांवत ने साफ कहा कि राघव चड्ढा मुझसे और मेरे नाम से दूर रहो। जो मिस्टर चड्ढा हो ना, मेरा नाम लोगे ना तुम्हारा चड्ढ़ा उतार दूंगी। राखी सांवत अपने अलग ही अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, जिस तरह से राघव चड्ढा ने जिस तरह से उनके नाम का यूज किया। ऐसे में उन्होंने इस तरह के जवाब की उम्मीद नहीं की होगी। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू को पंजाब की राजनीति का 'राखी सावंत' बताया था। दरअसल आप की तरफ से यह प्रतिक्रिया सिद्धू के अरविंद केजरीवाल को लेकर दिए बयान पर आई थी। सिद्धू ने कहा था कि, 'जहां एमएसपी का ऐलान होता है वहां भी किसानों का शोषण और फसलों के दाम घटते हैं। अरविंद केजरीवाल जी आपने प्राइवेट मंडी का केंद्रीय काला कानून नोटिफाई कर दिया। क्या इसे डी-नोटिफाई कर दिया गया है या बहाना अभी तक चल रहा है?
इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) केंद्र के तीन कृषि कानूनों के लागू होने के एक साल पूरा होने पर 17 सितंबर को 'काला दिवस' मना रही थी। इसके अलावा आप कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे पंजाब में 'कैंडल मार्च' भी निकालने का कार्यक्रम था। हालांकि, राघव चड्डा के 'पंजाब के राजनीति के राखी सांवत' वाले बयान पर सिद्धू ने भी रिएक्ट किया था। सिद्धू ने ट्वीट कर कहा था कि इंसान वानरों से विकसित हुआ है और आपको देखकर मुझे विश्वास है कि आप अब भी वानर से विकसित हो रहे हैं। आपने अभी भी अपनी सरकार की तरफ से कृषि कानूनों को नोटिफाई करने के बारे में मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया है
 

Related Posts