YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलियाई तैराक शायना अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भाग ले सकेंगी 

ऑस्ट्रेलियाई तैराक शायना अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भाग ले सकेंगी 


लुसाने । खेल पंचाट ने ऑस्ट्रेलियाई महिला तैराक शायना जैक को एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भाग लेने की अनुमति दे दी है। शायना डोपिंग मामले में लगे प्रतिबंध के बाद इस साल हुए टोक्यो ओलंपिक में भी भाग नहीं ले पायीं थीं। खेल पंचाट ने कहा है कि उसने विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) और ऑस्ट्रेलियाई संस्था का जैक पर दो के बजाय चार साल का प्रतिबंध लगाने की अपील खारिज कर दी है। जैक ने दो साल का प्रतिबंध जुलाई में ही पूरा कर दिया था। 
पंचाट ने अपने एक बयान में कहा, ‘जांच से पता चला है कि उन्होंने जानबूझकर या लापरवाही में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन नहीं किया।' जैक को साल 2019 में विश्व चैंपियनशिप से पहले एनाबोलिक पदार्थ लिंगेड्रोल के सेवन का दोषी पाया गया था। विश्व चैंपियनशिप में चार पदक विजेता इस तैराक ने तब डोपिंग से इंकार किया था। उसका कहना था कि किसी मिलावट वाले पोषक पदार्थ के कारण ही वह जांच में दोषी पायी गयीं थीं। 
 

Related Posts