YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

सीएसके टीम जीत सकती है आईपीएल : पीटरसन 

सीएसके टीम जीत सकती है आईपीएल : पीटरसन 

यूएई । इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण में  चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम के पास खिताब जीतने का अच्छा अवसर रहेगा। इन दोनो ही टीमों का सामना रविवार को होगा। पीटरसन ने कहा कि अप्रैल में आईपीएल शुरू होने से पहले ही सीएसके को सभी उम्रदराज खिलाड़ियों की फौज बोल रहे थे पर इसके बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर सबको हैरान कर दिया। मुझे लगता है कि चार महीने की गैरहाजिरी के बाद वह किस तरह का प्रदर्शन करेगी। टीम को लय में आने में समय तो लगता ही है पर  अगर वह पूरी तरह से तैयार हैं तो उनके लिए अगले कुछ सप्ताह ऐतिहासिक रहेंगे। 
पीटरसन ने इस दौरान मुंबई इंडियंस पर भी बात की। उन्होंने कहा, मुंबई ने शुरूआत में कुछ गेम खोये थे पर उन्होंने इसके बाद अच्छी वापसी की है पर उन्हें आगे बढऩे के लिए अभी कुछ मैच जीतने होंगे। मुंबई अब मैच हारने का खतरा नहीं ले सकती क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके अंत तालिका में आगे हैं। अगर मुम्बई को अपना खिताब बरकरार रखना है, तो उन्हें पहले मैच से ही ऊपर रहना होगा। इसके लिए रोहित शर्मा की टीम के पास सभी क्षमताएं भी हैं। 
 

Related Posts