YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

रोज सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक जनता से मिलें अधिकारी: योगी

रोज सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक जनता से मिलें अधिकारी: योगी

प्रदेश में लगातार बिगड़ रही कानून-व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में लखनऊ के लोकभवन में संयुक्त बैठक की। इस दौरान योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर रोज सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक वे जनता से मिलें और उनकी समस्याओं का समाधान करें। सीएम ने कहा कि गरीब की भाषा गलत हो सकती है लेकिन भाव गलत नहीं होते उन्हें समझने की जरूरत है। लोगों से मिलने से ही सही प्रतिक्रिया मिलेगी, इसलिए आम जनता से संवाद बहुत जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 से 20 जून के बीच वरिष्ठ अधिकारी जिलों में भ्रमण कर शासन की प्राथमिकता की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और भौतिक सत्यापन रिपोर्ट तैयार करेंगे। यह रिपोर्ट मुख्य सचिव के माध्यम से हमारे के पास आएगी। इसके बाद उनके द्वारा मण्डलों एवं जिलों की समीक्षा की जाएगी। समीक्षा के बिन्दुओं पर विस्तृत निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की विशेष समीक्षा की जाएगी।
योगी ने कहा ‎कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से लाभार्थियों को लाभान्वित किए जाने के जिए जिलास्तर के बैंक अधिकारियों की कमेटी की बैठक के माध्यम से प्रयास किए जाएं। जिले की प्रत्येक बैंक शाखा से स्टैंड-अप योजना के तहत एक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और एक महिला लाभार्थी को लाभान्वित किया कराया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) के क्रियान्वयन में अच्छा कार्य किया है। इस योजना के तहत अब प्रदेश के 2.33 करोड़ किसानों को लाभान्वित किया जाना है। इसलिए इसके क्रियान्वयन में और तेजी दिखाए जाने की आवश्यकता है।

Related Posts