गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में एक युवती ने शैंपेन की होम डिलीवरी के लिए गूगल से नंबर तलाश कर फोन किया तो एक ठग लग गया। ठग ने भी युवती को शैंपेन की होम डिलीवरी का भरोसा देकर 4200 रुपये एडवांस जमा करा लिए। शातिर ठग ने ट्रांजैक्शन न होने की बात कहकर कई बार में 61 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। हालांकि उसने युवती को भरोसा दिया था कि उसके पास जो अतिरिक्त पैसे आए हैं, वो लौटा दिए जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं किया। इस मामले में साइबर क्राइम थाना में ठगी व आईटी एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस के मुताबिक, गुरुग्राम के सेक्टर-48 स्थित सोसायटी में रहने वाली युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने गूगल पर शैंपेन की होम डिलिवरी के लिए नंबर सर्च किया था। उसने जब शैंपेन मंगवाने के लिए फोन किया तो 4200 रुपए एडवांस जमा कराने की बात कही गई उसने ऐसा ही किया। इसके बाद ठग ने युवती से 19051 रुपये ट्रांसफर करा लिए। युवती के सिटी बैंक खाते से यह राशि कटी, लेकिन ठग ने ट्रांजैक्शन न होने की बात कही। ठग ने कहा कि अगर पेमेंट उसके पास दो बार आ गई तो वह वापस कर देगा। इसके बाद युवती ने फिर से 19051 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसी तरह ठग ने युवती को कुल 61 हजार 353 रुपए का चूना लगा दिया। जब युवती ने उससे पेमेंट रिफंड मांगी तो वह क्रेडिट कार्ड की डिटेल मांगने लगा। इसके बाद युवती को ठगे जाने का शक हुआ। इसके बाद ठग ने अपना नंबर बंद कर दिया। साइबर क्राइम पुलिस के मुताबिक, ठगों ने अपने नंबर गूगल समेत अन्य सर्च इंजन पर डाले हुए हैं और वह पेटीएम व अन्य ई-वॉलेट के जरिए रुपए ट्रांसफर करवाने के बाद अपना मोबाइल बंद कर लेते हैं।
लीगल
ऑनलाइन शैंपेन मंगाई थी, ठग ने युवती को लगाया 61000 का चूना -गुरुग्राम में ठगी व आईटी एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज