भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर मेरा परिवार भाजपा परिवार के नाम से एक कैम्पेन देश स्तर पर चलाया जा रहा है, जिस के अन्र्तगत जिला स्तर पर भाजपा के बडे नेताओं और पदाधिकारीयों के घर पार्टी के लोग पहुंच कर भाजपा का परचम लेहलाहरहे है, इसी कडी में बुरहानपुर के भाजपा नेताओं जिन में सांसद नंदकुमार सिंह चौहान फेडरेशन अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल, महापौर अनिल भोंसले, नगर निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला सहित पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भाजपा का झंडा फहरा रहे है। इसी कडी में भाजपा के कार्यकर्ता नगर निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला के लालबाग रोड स्थित उनके निवास पर पहुंचे तो देखा की उनके घर के बाहर एक बैनर प्रदर्शित है जिस पर लिखा है कि नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री जरूर बनाऐ पर बागी मेरे घर नही आऐं क्युं कि यह घर भाजपा परिवार का घर है, कवरेज करने पहुंचे इस प्रतिनिधि की नजर इस फलेक्स पर पडी तो उन्होने नगर निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला से इस के सम्बंध में बात की तो मनोज तारवाला ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2018 के कुछ बागीयों के कारण ही जिले में बुरहानपुर सीट जिस पर प्रदेश की पूर्व कैबीनेट मंत्री अर्चना चिटनीस और नेपानगर की मंजु दादू चुनाव हार गई अगर यह दो सीट जीत जीती तो प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार बना कर मुख्यमंत्री होते। इस फलेक्स के माध्यम से निगम अध्यक्ष ने बांगीयों को खुली चुनौती दी है। तारवाला ने आगे कहा कि बागी दूर हो जाए ताकि भारतीय जनता पार्टी का परिवार लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बना सके।