YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 मंडी उपचुनाव में मेरा पोता आश्रय शर्मा भी दावेदार, हाईकमान से करूंगा बात -पंडित सुखराम बोले- प्रदेशाध्यक्ष राठौर के पास टिकट बांटने का अधिकार नहीं 

 मंडी उपचुनाव में मेरा पोता आश्रय शर्मा भी दावेदार, हाईकमान से करूंगा बात -पंडित सुखराम बोले- प्रदेशाध्यक्ष राठौर के पास टिकट बांटने का अधिकार नहीं 

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर द्वारा प्रतिभा सिंह को सर्वमान्य प्रत्याशी घोषित किए जाने पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री पंडित सुखराम ने नाराजगी जाहिर की है। सुखराम की तरफ से जारी किए गए प्रेस बयान में उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को नसीहत देते हुए उन्‍होंने दिल्ली में पार्टी हाईकमान से मुलाकात करके अपनी बात रखने की बात भी कही। 
बयान में सुखराम ने कहा कि कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर जी यह बयान दे रहे हैं कि मंडी संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रतिभा सिंह के नाम को तय कर दिया गया है। मैं राठौर के ध्यान में यह बात लाना चाहता हूं कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास टिकट बांटने का कोई अधिकार नहीं है। टिकट किसे देना है और किसे नहीं, यह पार्टी हाईकमान का अंदरूनी फैसला होता है। टिकट पार्टी हाईकमान के निर्णय पर दिया जाता है न कि मीडिया में बयान देकर। सुखराम ने कहा कि ऐसे बयान देकर कुलदीप राठौर दूसरे दावेदारों को पूरी तरह से नजरअंदाज करने में लगे हुए हैं, जोकि उचित नहीं हैं। मेरा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को सुझाव है कि ये पार्टी की अंदरूनी बातें हैं और इन पर पार्टी के अंदर ही चर्चा होनी चाहिए। सुखराम ने कहा कि उनका पोता आश्रय शर्मा 2019 ने लोकसभा चुनावों में मंडी सीट से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और इस लिहाज से उपचुनावों में उसकी सबसे प्रवल दावेदारी बनती है। अभी मैं दिल्ली में ही हूं और जल्द ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित अन्य प्रमुख नेताओं से मुलाकात करके उनके समक्ष अपनी बात रखूंगा। मंडी संसदीय क्षेत्र का मुझे भी कई बार प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। यहां के लोग कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़े हैं। 2019 के लोकसभा चुनावों में लोगों को जो झूठे सब्जबाग दिखाए गए थे उसका लोगों को अब सही ढंग से पता चल गया है। ऐसे में अब यहां से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है।

Related Posts