नई दिल्ली । टी20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिलने से नाराज लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है। चहल अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके बाद भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किये जाने पर प्रशंसकों को भी हैरानी हुई थी। चहल की जगह चयनकर्ताओं ने लेग स्पिनर राहुल चाहर पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम में शामिल किया है।
मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा था कि राहुल को इसलिए जगह मिली है क्योंकि हमें ऐसा लेग स्पिनर चाहिए था, जो अधिक गति से गेंद फेंक सके। हाल ही में हमने राहुल को अच्छी गति के साथ गेंदबाजी करते देखा था। इसके बाद हमने चहल और राहुल के नाम पर काफी विचार किया और अंत में राहुल को लिए जाने का फैसला हुआ।
वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का भी मानना है यूएई की पिचों पर तेज स्पिनर अधिक प्रभावी रहेंगे। आईपीएल और टी20 विश्व कप यूएई में ही खेला जाना है। इसके बाद चहल ने ट्वीट कर जवाब दिया तेज स्पिनर्स। माना जा रहा है कि चहल ने इसके जरिये चयन समिति का मजाक उड़ाया है।
स्पोर्ट्स
चहल ने ट्वीट के जरिए चयनकर्ताओं पर निशाना साधा