14 जुलाई को दीया मिर्जा ने पहले बच्चे को जन्म दिया था। तभी से फैंस उनके बेटे की तस्वीर देखने के लिए उत्सुक थे। अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दीया मिर्जा ने अपनी और अपने बच्चे की एक ब्लैक एंड व्हाइट स्केच तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में वो अपने बच्चे को गोद में लिए हुए कड़ी हैं क्योंकि उनका बेटा झपकी ले रहा है। फोटो शेयर करते हुए दीया ने लिखा, "हमारी कहानी अभी अभी शुरू हुई है अव्यान 15.09.2021"। गौरतलब है कि दीया और वैभव रेखी ने इस साल फरवरी में अपने मुंबई स्थित घर में एक निजी समारोह में शादी की है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) 'दीया मिर्जा ने बेटे अव्यान आजाद रेखी की पहली तस्वीर शेयर की