YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग संसार) दुलकर सलमान को मिला UAE का गोल्डन वीजा

(रंग संसार) दुलकर सलमान को मिला UAE का गोल्डन वीजा

मलयालम एक्टर दुलकर सलमान को यूएई गोल्डन वीजा मिला है। अबू धाबी सरकार के संस्कृति और पर्यटन विभाग ने दुलकर को 10 साल का गोल्डन वीज़ा प्रदान किया गया है। जिसकी फोटो दुलकर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। दुलकर ने कैप्शन में लिखा, "यूसुफ अली की मौजूदगी में महामहिम सऊद अब्दुल अजीज से गोल्डन वीजा प्राप्त करने का सौभाग्य और सम्मान मिला।" पिछले महीने, उनके पिता और सुपरस्टार ममूटी को भी मोहनलाल के साथ यूएई गोल्डन वीजा मिला है। मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन और टोविनो थॉमस को भी इसी महीने यूएई का गोल्डन वीजा मिला है। हिंदी फिल्म एक्टर्स में केवल संजय दत्त को संयुक्त अरब अमीरात का गोल्डन वीजा मिला है।

Related Posts