दुबई । क्रिकेट के रोमांच आईपीएल-2021 के दूसरे चरण में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ आगाज किया। उसने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हरा दिया। चेन्नई ने 6 विकेट पर 156 रन बनाए जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 8 विकेट पर 136 रन ही बना सकी। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुंबई के तेज रफ्तार के गेंदबाजों के सामने चेन्नई ने पावरप्ले में अपने चार विकेट गंवा दिए थे। स्कोर था 24 रन। इस पर अंबाती रायुडू चोटिल होकर पविलियन में थे। कुल मिलाकर चेन्नई के लिए परिस्थिति अच्छी नहीं थी लेकिन ऐसे वक्त में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 88 रन की पारी खेली। वह मैन ऑफ द मैच रहे।
गायकवाड़ ने कहा, 'बेशक, यह मेरी अब तक की सबसे शानदार पारियों में थी। शुरुआती विकेट गिरने से टीम दबाव में थी। सीनियर्स ड्रेसिंग रूम में थे और ऐसे में मेरी कोशिश थी कि किसी तरह विकेट पर जमा रहूं और स्कोर को 130, 140 और अगर हो सके तो 150 तक पहुंचाऊं।' गायकवाड़ ने बताया कि टीम प्रबंधन की ओर से उन्हें पूरा समर्थन मिलता है। उन्होंने कहा, 'जब माही भाई और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रबंधन आपके पास हो, एक बार जब वे आपका साथ देते हैं, तो आपको किसी बारे में सोचने की जरूरत नहीं है।' गायकवाड़ ने कहा कि श्रीलंका दौरे और यहां (यूएई) आकर की गई तैयारियों ने काफी मदद की। विकेट के बारे में इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'शुरुआत में गेंद सीम और स्विंग हो रही थी तो मैंने स्पिनर्स के खिलाफ मौके बनाए।' गायकवाड़ ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 81 रन जोड़े। जडेजा ने 33 गेंद पर 26 रन बनाए। गायकवाड़ ने कहा कि जडेजा क्रीज पर आए ही थे तो ऐसे में रन बनाने के लिए मुझे जोखिम उठाना था। मैंने ऐसा किया और इसका फायदा भी हुआ। गायकवाड़ को पारी के अंत में ड्वेन ब्रावो का साथ मिला जिन्होंने महज 8 गेंद पर 23 रन बनाए।
स्पोर्ट्स
रुतुराज गायकवाड़ बोले- मेरा प्रयास विकेट पर टिकने और स्कोर को 130-140 तक पहुंचाने का था